CHHATTISGARH

बड़ी फैमिली के लिए आ रही है टोयोटा की सबसे सस्ती 7 सीटर कार! मिलेंगे तगड़े फीचर्स, जल्द होगी लॉन्च…

खबर को शेयर करें

जापानी वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही देश में मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी के री-बैज मॉडल टोयोटा रुमियन को इस साल सितंबर में लॉन्च करने वाली है. 2012 में लॉन्च होने के बाद से लोकप्रिय मारुति अर्टिगा का इस सेगमेंट में दबदबा है. रुमियन के कारण टोयोटा, कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश करेगी, साथ ही इससे कंपनी की बिक्री में भी इजाफा होगा. रूमियन और अर्टिगा, डिज़ाइन, फीचर्स और पावरट्रेन के मामले में समान होगी, लेकिन कुछ एलिमेंट्स दोनों मॉडलों में अलग होंगे.

क्या होगा अलग?
डिज़ाइन की बात करें तो रुमियन में टोयोटा की सिग्नेचर ग्रिल मिलेगी. जैसा कि इनोवा में देखने को मिलता है. ग्रिल में जालीदार पैटर्न होगा जिसके चारों ओर क्रोम और बीच में टोयोटा का लोगो मिलेगा. साथ ही फ्रंट और रियर बंपर को अपडेट किया जाएगा. फ्रंट बंपर में सिल्वर या ब्रश एल्यूमीनियम एलिमेंट्स मिल सकते हैं. रुमियन के साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, इसमें अर्टिगा के डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम से अलग एक अलग ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगा. एमपीवी के स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा का लोगो मिलेगा. कंपनी इसे कुछ नए कलर स्कीम्स में पेश कर सकती है.

Related Articles

Back to top button