CHHATTISGARHबिलासपुर संभाग

29 जनवरी को होगा सामूहिक रुद्राभिषेक…. 1108 परिवार करेंगे एक साथ करेंगे शिव भगवान की स्तुति

खबर को शेयर करें

बिलासपुर जिले में एक बार फिर भव्य महा रुद्राभिषेक का आयोजन होगा । इस वर्ष यह कार्यक्रम 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन किया जाएगा , पिछली बार यह कार्यक्रम 9 फरवरी मौनी अमावस्या के दिन किया गया था । साइंस कॉलेज सरकंडा में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण सेवा समिति के सदस्य जुटे हुए हैं और मीटिंग का दौर लगातार चल रहा है ।

समिति के सदस्य विवेक दुबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि
सामूहिक रुद्राभिषेक में पूर्व वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी कोई जाति बंधन और वीआईपी कल्चर नहीं रहेगा और सभी सनातनी शिवभक्त एक साथ बैठकर रुद्राभिषेक करेंगे । इसके लिए भक्त जनों को समिति द्वारा निर्धारित शुल्क ₹1501 रुपए देकर अपना स्थान पहले से सुरक्षित कराना होगा , कार्यक्रम में पूजन सामग्री समिति द्वारा ही उपलब्ध कराया जाएगा और भक्तजनों को केवल पारंपरिक वस्त्र जैसे पुरुष के लिए धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा और महिलाओं के लिए साड़ी या सलवार सूट में आना होगा । कार्यक्रम के बाद प्रांगण में उपस्थित समस्त भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया जाएगा । पिछले वर्ष इस कार्यक्रम में 10 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया था और समिति को विश्वास है कि इस बार यह संख्या और बढ़ेगी।

हर वर्ष नए आचार्य को दिया जाएगा अवसर

श्री राम भिक्षुक धर्म जागरण सेवा समिति ने पिछले वर्ष ही यह तय कर लिया था कि हर वर्ष नए आचार्य सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न करेंगे और आचार्य छत्तीसगढ़ के ही रहेंगे। समिति के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत इस बार पंडित विनय मिश्र सामूहिक रुद्राभिषेक के मुख्य आचार्य होंगे ।

समिति की तरफ से दी जाएगी पूजन सामग्री

रुद्राभिषेक में लगने वाले सभी आवश्यक सामग्री जैसे पार्थिव शिवलिंग, कई प्रकार के जल, 21 प्रकार की पूजन सामग्री, पांच प्रकार के फल, पांच प्रकार के प्रसाद, 11 प्रकार के फूल, वनस्पति श्रृंगार, वस्त्र, शिवजी को प्रिय पांच प्रकार के पदार्थ, 1108 परिवार को स्मृति रूपी प्रसाद, पूजा के सभी पात्र समिति द्वारा भक्तों को दिया जाएगा। सभी भक्त इन्हीं पूजन सामग्री से महारुद्रभिषेक करेंगे। पंडितों द्वारा समय-समय पर किस पूजन सामग्री का उपयोग करना है, उसे बताया जाएगा साथ ही प्रांगण में पहुंचे सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा ।

जिन भी भक्त जनों को कार्यक्रम में शामिल होना है वह समिति के नंबर 7049090909 पर संपर्क कर अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button