अतिशेष शिक्षकों की होगी अन्य स्कूलों में पदस्थापना….. उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजना हुआ शुरू…… दर्ज संख्या के हिसाब से शिक्षकों की हो रही गिनती

राज्य कार्यालय से पत्र जारी होने के बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से उन शिक्षकों की जानकारी मांगी जा रही है जो अपने विद्यालय में अतिशेष हैं । ऐसे शिक्षकों की पदस्थापना अन्य स्कूलों में किए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और फिर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह प्रस्ताव राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा । इसी क्रम में रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने 12 सितंबर को आदेश जारी कर रायपुर जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों से अतिशेष शिक्षकों के नाम की जानकारी मांगी है और इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रपत्र भी दिया गया है जानकारी देने के लिए आज यानी 13 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है जिसके बाद यह प्रस्ताव राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा दरअसल डीपीआई से पत्र जारी कर उपरोक्त जानकारी मांगी गई है । देखे पत्र
