CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

संशोधन निरस्तीकरण से पीड़ित शिक्षकों ने जेडी को सौंपा अभ्यावेदन तो जेडी ने जारी किया लिखित आदेश , कहा – अभ्यावेदन को किया जाता है…….

विभाग लगातार बढ़ा रही परेशानी

खबर को शेयर करें

प्रदेश में शिक्षकों का तबादला निरस्त होने के बाद परेशान शिक्षक अलग-अलग तरीके से रास्ता तलाश रहे हैं लेकिन सरकार का रुख सख्त है और इसकी झलक अलग-अलग कार्यालय से जारी होने वाले आदेश में भी नजर आ रही है । इसी प्रकार के प्रकरण में बिलासपुर संभाग शिक्षा कार्यालय में 14 शिक्षकों ने अपना अभ्यावेदन अलग-अलग दिनांक को सौंपा था और संभवत: इन सभी शिक्षकों ने न्यायालय की भी शरण ली होगी । 13 तारीख को भी लगभग 600- 700 याचिकाओं में सुनवाई होनी है ऐसे में उससे पूर्व ही संयुक्त संचालक में आदेश जारी करके इन शिक्षकों के अभ्यावेदन को अमान्य कर दिया है और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि इन तमाम शिक्षकों को शासन के आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें । देखें आदेश

Related Articles

Back to top button