सरगुजा संभाग

सीतापुर – लात घूसे और डंडे से पीट पीट कर पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति मौके से हुआ फरार

खबर को शेयर करें

सीतापुर थाना इलाके में देर रात पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ जिससे नाराज पति ने लात घूसे एवं डंडे से पीट पीटकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना ग्राम गिरहुलडीह में सुबह चार बजे की हैं। जहाँ उपरपारा निवासी कृष्णा नागवंशी आ स्व दिलसाय उम्र 35 वर्ष ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी लालमुनि नागवंशी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी सनकी किस्म का इंसान हैं। जो अपनी पत्नी की चरित्र को लेकर शंका किया करता था। जिसकी वजह से शराब पीकर वह आये दिन अपनी पत्नी से विवाद करता रहता था। घटना की रात शराब पीने के बाद दोनो पति पत्नी के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। जिससे नाराज पति ने चार बजे सुबह अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान सनकी पति अपनी पत्नी को लात मुक्का एवं डंडे से तब तक पिटता रहा। जब तक उसकी मौत न हो गई। पत्नी की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
वही जब इस घटना की जानकारी गांव वालों ने सीतापुर थाना को दो,तत्काल सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई, लाश को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है, वही सीतापुर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर, फरार आरोपी की पतासाजी कर रही है

Related Articles

Back to top button