CHHATTISGARHदुर्ग संभागबिलासपुर संभागरायगढ़ संभागरायपुर संभागशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचलसरगुजा संभाग

शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण से पहले सरकार ने न्यायालय में दायर की कैविएट , प्रभावित शिक्षकों के न्यायालय जाने की थी संभावना

खबर को शेयर करें

राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षक संवर्ग का युक्तिकरण करने जा रही है जिसको लेकर यह माना जा रहा है कि शिक्षक संवर्ग इसके विरोध में न्यायालय जा सकते हैं । इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने एडवोकेट जनरल के माध्यम से हाई कोर्ट में कैविएट दायर किया है ताकि किसी शिक्षक को तत्काल राहत न मिले और शासन के निर्णय के खिलाफ न्यायालय किसी प्रकार का स्टे देने के पहले शासन का भी पक्ष चुने कुल मिलाकर यह प्रभावित होने वाले शिक्षकों के लिए बड़ा झटका है और साथ यह भी दर्शाता है कि सरकार युक्तियुक्तकरण के लिए पूरी तरह मूड बन चुका है और जल्द ही इस पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी ।

Related Articles

Back to top button