CHHATTISGARH

ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितंबर को ।ओजोन परत सुरक्षा हेतु जनजागरूकता अभियान

खबर को शेयर करें

रायपुर, 13 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लिये स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर, 2022 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे से किया गया है। इन प्रतियोगिताआंे में भाग लेने के लिये प्रतिभागी आधार कार्ड एवं विद्यालय अथवा महाविद्यालय का पहचान प्रमाण पत्र के साथ 14 सितम्बर, 2023 को नवीन विश्राम गृह, सिविल लाईंस, रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

पोस्टर प्रतियोगिता का विषय मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – ओजोन परत में सुधार एवं जलवायु परिवर्तन में कमी’’ रखा गया है। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रथम आयु वर्ग 12 से 17 वर्ष, द्वितीय आयु वर्ग 18 से 22 वर्ष एवं तृतीय आयु वर्ग दिव्यांगजनों के लिए आयोजित है। इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता का विषय – ’खजाने के लिए कचरा’ प्रथम आयु वर्ग में कक्षा 10 से कक्षा 12वीं तथा द्वितीय आयु वर्ग में सभी स्नातक के छात्र-छात्राएं एवं तृतीय वर्ग में सभी स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। दोनो ही प्रतियोगिताओं में आकर्षक नगद पुरस्कार रखा गया है। प्रतिभागियों को इसी दिन मुख्य कार्यक्रम में शाम 04ः00 बजे से पुरस्कृत किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button