CHHATTISGARH

बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता मन, तो यहां जाने स्टडी एरिया का वास्तु कैसा होना चाहिए …

खबर को शेयर करें

बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो इसके लिए एकाग्रता की बहुत जरूरत है। हम कभी कभी देखते हैं कि कुछ बच्चे दिमाग के तो तेज होते हैं पर उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता। तेज होने के बावजूद भी उनके मार्क्स अच्छे नहीं आते। इसका एक मुख्य कारण हो सकता है जहां बच्चे बैठ कर पढ़ाई करते हैं उसका स्थान। हम घर में सब कुछ बहुत ध्यान से रखते हैं लेकिन बच्चों के स्टडी एरिया का ध्यान अगर सही से नहीं रखते तो बच्चे पढ़ाई में अच्छा नहीं कर पाते। बच्चों का मन पढ़ाई में लगे और परीक्षाओं में सफलता पाएं। इसके लिए जरूरी है कि बच्चों का स्टडी एरिया कहां, कैसे, किस दिशा में बनाए की वो पढ़ाई में अच्छा करें, और वो करियर में तरक्की करें।

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर हम बच्चों का स्टडी टेबल रखते हैं तो बच्चों में एकग्रता, सीखने की क्षमता, याद करने की क्षमता शक्ति को बढ़ाती है। इससे बच्चे पढ़ाई में ध्यान देने लग जाते है।आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किस तरह का होना चाहिए बच्चों का स्टडी एरिया।

Related Articles

Back to top button