CHHATTISGARH

35 साल के लिए सिक्किम से 200 मेगावाट बिजली खरीदेगा Haryana

खबर को शेयर करें

2035 तक हरियाणा को 19 हजार मेगावाट बिजली की दरकार होगी। इसके लिए विभाग पहले से तैयारी में जुटा हुआ है। यमुनानगर में हरियाणा पावर प्लांट लगाने का निर्णय ले चुका है, जबकि सेंटर की सलाह है कि इसे झारखंड में लगाया जाए। हरियाणा इस संदर्भ में अपना पक्ष केंद्र के सामने रख चुका है। अब अगस्त में बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास केंद्र में पावर सेक्रेटरी के साथ बैठक करेंगे।

बिजली प्रोजेक्ट को लेकर सोमवार को दोनों राज्यों के सीएम के बीच चंडीगढ़ में बैठक को चुकी है। दरअसल हरियाणा ने सिक्किम के साथ बिजली लेने का करार कर रखा है। इसमें कुछ राशि हरियाणा को सिक्किम को देनी है। इस राशि को लेकर दोनों राज्यों के बिजली अधिकारियों के बीच अगले सप्ताह नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें मामला निपटने के बाद बिजली का करार फाइनल हो जाएगा। इसके बाद बिजली की सप्लाई इसी साल सर्दियों से पहले हरियाणा में होने लगेगी।

Related Articles

Back to top button