CHHATTISGARH
प्रधान पाठक और शिक्षकों को मिलेगा व्याख्याता बनने का अवसर, पदोन्नति की तैयारी हुई शुरू, राज्य शासन ने जारी किया यह महत्वपूर्ण पत्र
प्रदेश में सहायक शिक्षक से शिक्षक और प्रधान पाठक ( प्राइमरी स्कूल) तथा शिक्षक से प्रधान पाठक ( मिडिल स्कूल ) पिछली सरकार में बनाए गए लेकिन व्याख्याता पद पर भी पदोन्नति में शिथिलता होने के बावजूद शिक्षक और प्रधान पाठकों को व्याख्याता नहीं बनाया गया अब ऐसे शिक्षको और प्रधान पाठकों को व्याख्याता बनने की तैयारी चल रही है इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय से एक महत्वपूर्ण पत्र सभी जेडी के नाम जारी किया गया है और उनसे ऐसे पात्र शिक्षक और प्रधान पाठकों का नाम मांगा गया है जो व्याख्याता बनने की दौड़ में है । समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रपत्र तैयार कर निकले कार्यालय को राज्य कार्यालय 22 जुलाई तक भेजना है सरकार की तैयारी है कि कुछ महीनो के भीतर ही रिक्त पदों पर पदोन्नति कर ली जाए और इसके लिए कार्यालय द्वारा प्रक्रिया की जा रही है । देखे पत्र