पीएम किसान रजिस्ट्रेशन एप के नाम से हो रही ठगी…. क्लिक करते ही कर्मचारियों के खाते से 47 हजार रुपए हुए पार….भूल से भी न करें यह गलती ।
सोशल मीडिया में पीएम किसान रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक लिंक वायरल हो रहा है जो की ठगो द्वारा तैयार किया गया है और जो अपने आप ही एक ग्रुप से दूसरे ग्रुप में शेयर हो जा रहा है और जिसे उपयोग करते ही व्यक्ति ठगी का शिकार हो जा रहा है । ऐसे ही एक मामले में केशकाल थाने में शिकायत हुई है जिसके अनुसार जनपद पंचायत केशकाल के NRLM शाखा में पदस्थ राजेंद्र साहू ने ग्रुप में आए लिंक को खोल कर देखा और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर जैसे ही मोबाइल नंबर और ओटीपी डाला वैसे ही वैसे ही उनके खाते से 47000 रुपए पार हो गए । यही नहीं उनके ठगी का शिकार होते ही मैसेज का लिंक अपने आप उनके सभी परिचितों के नंबर में व्यक्तिगत और जिन ग्रुपों में वह जुड़े हैं उन सभी ग्रुप में शेयर हो गया जिसे उन्होंने खुद शेयर नहीं किया है । इसके बाद उन्होंने थाना केशकाल में इस मामले की जानकारी देकर मामले की शिकायत की है ।
पुलिस ऐसे मामलों को लेकर लगातार ताकीद करते आ रही है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ना ही उसे पर अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी शेयर करें ।