CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन से जी चुराना शिक्षकों को पड़ा भारी…..जारी हुआ ब्रेक इन सर्विस का आदेश !
बोर्ड परीक्षाओं में मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगती है और इसमें से कुछ शिक्षक मूल्यांकन कार्य के लिए नहीं पहुंचते हैं लेकिन इस बार एक ऐसे ही मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा जारी आदेश ने खलबली मचा कर रख दी है दरअसल जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य में अपनी उपस्थिति नहीं दी उनके लिए आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उनके लिए नो वर्क नो पे का आदेश जारी कर दिया है स्वाभाविक है कि नो वर्क नो पे होने पर उस दिन की सेवा की गणना नहीं होगी और इस प्रकार शिक्षक ब्रेक इन सर्विस हो जाएंगे । इधर आदेश जारी होते ही शिक्षकों में खलबली है और सबसे बड़ी बात इस विषय को लेकर है कि क्या सच में इस आदेश का इंप्लीमेंट होगा। देखे आदेश