CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर
शिक्षक की चप्पल से पिटाई मामले में प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक भी हुए निलंबित….शराबी शिक्षक पहले ही हो चुका है निलंबित
शराबी शिक्षक की स्कूल के छात्रों द्वारा चप्पल से पिटाई मामले में अब जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक को भी निलंबित कर दिया है ।