CHHATTISGARHदेश दुनियाशिक्षकों की खबर

शिक्षक के साथ 97 हजार की ऑनलाइन ठगी…. स्कूल के नाम पर इस नए तरीके से हुई धोखाधड़ी…..हो जाएं सावधान

खबर को शेयर करें

प्रदेश में ऑनलाइन ठगी का दौर जारी है बोर्ड परीक्षा में पास कराने के नाम पर फोन कॉल आने का दौर खत्म ही हुआ कि एक नए तरीके से ऑनलाइन ठगी शुरू हो गई और इसका शिकार बने हैं भाटापारा के शासकीय प्राथमिक शाला तरेंगा के प्रधान पाठक प्रबोध कुमार मिंज , जिन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि आपके स्कूल में पानी की टंकी लगनी है जिसके लिए आपके खाते में ₹40 हजार डाले जाने हैं जिसके लिए लिंक भेज कर कोड बताने को कहा गया प्रधान पाठक ने जैसे ही कोड 97878 बताया वैसे ही उनके खाते से उतनी राशि कट गई तब जाकर उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ और उन्होंने जब सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई राशि नहीं आया है जिसके बाद उन्होंने भाटापारा सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है और यह नया प्रकार का मामला ठगी का सामने आया है ।

Related Articles

Back to top button