एक बाबू ऐसा भी….. प्राचार्य के स्थान पर खुद साइन कर शिक्षक को कर दिया कार्यमुक्त ! मामला सामने आने पर डीईओ ने जारी किया शो कॉज नोटिस
स्कूल शिक्षा विभाग में जो भी हो वह काम है यहां ऐसी ऐसी चीजे निकालकर सामने आती है जो हैरान करके रख देती है । अब मुंगेली के इस मामले को ही देख लीजिए जिसमें बिलासपुर के जेडी ने आदेश जारी कर मुंगेली के एक शिक्षक रूपचंद पटेल जो की व्याख्याता के तौर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकी में कार्यरत थे का अटैचमेंट आगामी आदेश पर्यंत के लिए शासकीय हाईस्कूल देवरी में किया । इस आदेश के परिपालन में प्राचार्य द्वारा शिक्षक को कार्य मुक्त किया जाना था लेकिन स्कूल के बाबू यानी सहायक ग्रेड 3 चंदेल सिंह राजपूत ने स्वयं पदेन प्राचार्य के रूप में हस्ताक्षर कर शिक्षक को कार्य मुक्त कर दिया यानी चंदेल सिंह राजपूत खुद प्राचार्य बन गए । मामले की जानकारी जब प्राचार्य को हुई तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया इसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी ने बाबू को शो कॉज नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। देखे पत्र