CHHATTISGARHशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
आचार संहिता हटने के बाद होगा शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण….. लोक शिक्षण संचालनालय जुटा तैयारियों में….. अतिशेष शिक्षकों को भेजा जाएगा शिक्षक विहीन स्कूलों में
प्रदेश में एक बार फिर शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की तैयारी है और यह व्यवस्था शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना के लिए की जा रही है । दरअसल प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जो की शिक्षक विहीन है या एकल शिक्षकीय है अब इन्हीं स्कूलों में पदस्थापना के लिए शासन ने फिर एक बार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत डीपीआई ने सभी जेडी को बैठक में इसके संबंध में निर्देशित करते हुए ऐसे स्कूलों और अतिशेष शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा है ।