CHHATTISGARHशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
अब माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के कार्यों से मुंह फेरना शिक्षकों को पड़ सकता है बहुत भारी…. एस्मा की धाराएं हुई लागू
माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी बोर्ड परीक्षाओं के कार्यों में शिक्षकों द्वारा की जा रही लापरवाही को देखते हुए शासन ने बोर्ड के कार्यों को एस्मा के तहत अति अनिवार्य सेवाओं में ले लिया है और इसका राजपत्र में भी प्रकाशन हो गया है । दरअसल शिक्षक बोर्ड की कॉपी जांचने जैसे महत्वपूर्ण कार्य में नही पहुंच रहे है जिससे रिजल्ट जारी करने में भी लेट लतीफी हो सकती है जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है ।