शिक्षक निलंबित :- स्मार्ट बोर्ड से सामूहिक नकल कराना शिक्षक को पड़ा भारी। संयुक्त संचालक ने किया निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती (छ.ग) के पत्र क. परीक्षा / गो.शि./2023-24/43 सक्ती दिनांक 03.04.2024 के अनुसार केन्द्राध्यक्ष शास.उ.मा.वि. डभरा (स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम वि डभरा पुराना भवन) केन्द्र 3219 के द्वारा दि. 23.03.2024 को छ.ग. राज्य ओपन परीक्षा 2024 कक्षा 12वीं अंग्रेजी विषय की परीक्षा संचालन हो रही थी, जिसमें परदेशी सिदार शिक्षक स्कूल शा.पू.मा. डभरा की पर्यवेक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। शिक्षक सिदार द्वारा स्मार्ट बोर्ड का प्रयोग करते हुए बच्चों को सामूहिक नकल कराने का सोशल मिडिया में वीडियों वायरल हुआ। जिसमें स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा हैं कि परदेशी सिदार के द्वारा स्मार्ट बोर्ड का उपयोग कर सामूहिक नकल कराया जा रहा है। इस संबंध में केन्द्राध्यक्ष शा.उ.मा.वि. डभरा द्वारा परदेशी सिदार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था जिसके परिपालन में सिदार द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया।
परदेशी सिदार का उक्त वर्णित कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचार की श्रेणी में पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती से प्राप्त प्रस्ताव एवं छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत परदेशी सिदार शिक्षक शा.पू.मा.शाला डभरा जिला सक्ती को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा इनका मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय डभरा जिला सक्ती नियत किया गया है।
निलंबन अवधि में श्री परदेशी सिदार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता
होगी।