देश दुनिया
भीषण हादसा : रेवाड़ी में फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 100 से अधिक कर्मचारी झुलसे
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में एक फैक्ट्री के बॉयलर फटने से कम से कम 100 कर्मचारी झुलस गए। घटना धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लाइफ-लॉन्ग फैक्ट्री की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायलर विस्फोट का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के स्पेयर पार्ट्स बनाती है। हादसा शनिवार शाम करीब 7:00 बजे हुआ, जिसके बाद कई फायर-टेंडर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि धारूहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लाइफ लॉन्ग कंपनी के बॉयलर में शनिवार को विस्फोट होने से लगभग 100 श्रमिक झुलस गए।