CHHATTISGARHदेश दुनियाशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल

कविता के जरिए सिस्टम पर व्यंग्य कसने वाला शिक्षक निलंबित….. डीईओ ने किया निलंबन आदेश जारी…यह कविता बनी वजह

खबर को शेयर करें

कविता के जरिए सिस्टम पर व्यंग्य कसने वाला शिक्षक निलंबित….. डीईओ ने किया निलंबन आदेश जारी

स्कूल शिक्षा विभाग पर कविता के जरिए व्यंग्य कसने वाले एक सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है हालांकि निलंबन आदेश जारी होने के बाद यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि यह फैसला विभाग का सही है या गलत….. कासाबेल के शिक्षक रवि खटकर को बीईओ कासाबेल के प्रतिवेदन के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है उनके द्वारा “कलेजे को ठंडक” नमक व्यंगात्मक कविता शेयर की गई थी जिसमे गर्मी में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर टिप्पणी की गई थी । पढ़े वह कविता कलेज़े मे ठंडक (व्यंग्य )जैसे ही स्कूलों मे, 30 अप्रैल का दिन आया शिक्षा विभाग के अधिकारियो का सर चकराया एक अधिकारी ने दूसरे से कहा -अरे ! फिर शिक्षकों की डेढ़ माह की छुट्टी हो जायगी ये घर मे परिवार संग, आराम करेंगे हम भीषण गर्मी मे काम करेंगे कोई तरीका तो बताओ, इनका भी पसीना निकलवाओ दूसरे ने कहा -सर ! बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता का सहारा ले सकते है इन शिक्षकों को समर कैम्प के, नाम पर ठग सकते है ऐसा क्रन्तिकारी काम हम पहले भी कर चुके है सूखाग्रस्त क्षेत्र मे मध्यान्ह भोजन के नाम इन्हे छल चुके है पहले अधिकारी ने कहा -मंत्री तक शिकायत तो नहीं होंगी दूसरे ने धीमे स्वर मे कहा -एक राज की बात बताऊ -जो बच्चे बचपन मे पढ़ाई से किनारा करते है वो ही तो सामान्यतः आगे चलकर नेता बनते है शिक्षा व्यवस्था जटिल है वो कहा समझ पाएंगे? यदि समझने की कोशिस करेंगे तो बीमार पड़ जायेंगे इसलिए पूरी शिक्षा व्यवस्था को हम ही चलाते है इनसे तो हम मात्र सिग्नेचर कराते है जहाँ तक विभिन्न संघो की बात है उन्हें तो संघठित होने मे ही बहुत वक्त लगेगा तब तक हमारा समर कैम्प चलेगा वैसे भी शिक्षा गुणवत्ता से, हमारा कोई लेना देना नहीं है हम सभी जानते है कि -समर कैम्प मे बच्चे, बिलकुल नहीं आएंगे पर हम अपने कलेज़े को ठंडक पहुंचा पाएंगे क्योंकि —–समर कैम्प के नाम पर शिक्षक तो पिसायेंगे ,शिक्षक तो पिसायेंगे।।🌹🌹

Related Articles

Back to top button