देश दुनिया

Big Breaking: आप ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, 8 सीटों पर इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

खबर को शेयर करें

चंडीगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आप आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. टिकट वितरण में हर तरह की बातों को ध्यान में रख कर उम्मीदवार तय किए गए हैं. आप पार्टी ने पंजाब के लिए पहली सूची जारी कर दी है. राज्य के 13 सीटों में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

आप ने चुनावी मैदान में अपने पांच मंत्रियों को अलग-अलग सीटों पर उतारा है. इसके अलावा मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर एक बार फिर से पार्टी ने विश्वास जताया गया है और उन्हें जालंधर से टिकट दी गई है. इसके साथ ही हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहब से उम्मीदवार बनाया गया है. अब देखने वाली बात यह है कि जनता उनके प्रत्याशियों पर विश्वास करती है की नहीं?

Related Articles

Back to top button