पूर्व मंत्री के ठिकाने पर ED की छापेमारी…करीब 8 ठिकानों पर कार्रवाई
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की छापेमारी लखनऊ, अमेठी और मुंबई में आठ जगहों पर चल रही है।
अमेठी में पूर्व मंत्री के घर पर ईडी के कई अधिकारी मौजूद हैं। घर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात है। बताया जा रहा है कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी और छोटा बेटा अनुराग प्रजापति भी घर में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, गायत्री प्रजापति के करीबी के ठिकाने पर भी रेड मारी गई है। अमेठी के आवास विकास कॉलोनी और गंगागंज मोहल्ले में ईडी की कार्रवाई चल रही है। लखनऊ में एक महिला के घर पर भी रेड चल रही है।
बता दें कि ईडी ने 16 जनवरी को भी छापेमारी की थी। इस दौरान गायत्री प्रजापति और उनके बेटों द्वारा रियल एस्टेट कंपनियों में निवेश के सबूत मिले थे। प्रजापति और उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगियों के 13 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के मुंबई के 4 फ्लैट और लखनऊ में कई भूमि जब्त की थी।