देश दुनिया
Aaj Ka Panchang : पंचांग से जानें आज किस मुहूर्त में शुरू करें शुभ काम और किसमें रहें सावधान?
आज का पंचाग (Aaj Ka Panchang)
दिनांक = 13 मार्च 2024
दिन = बुधवार
संवत् = 2080
मास = फाल्गुन मास
पक्ष = शुक्ल पक्ष
तिथि = तृतीया तिथि
नक्षत्र = अश्विनी नक्षत्र
योग = ब्रह्म/ऐंद्र योग
दिशाशूल = उत्तर दिशा
राहुकाल = अपराह्न 3 बजे से 4:30 बजे तक
विशेष दिन = वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
विशेष टिप- रोज़ाना सुबह और शाम घर में कर्पूर और लौंग जरूर जलाएं. आरती या प्रार्थना के बाद कर्पूर जलाकर उसकी आरती लेनी चाहिए. इससे घर के वास्तुदोष ख़त्म होते हैं. साथ ही पैसों की कमी नहीं होती.