Breaking: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, कमलनाथ और गहलोत के बेटों को टिकट
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। वहीं मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया गया है। राजस्थान के जालौर से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को टिकट दिया है। वहीं असम के जोरहाज से गौरव गोगोई को उम्मीदवार घोषित किया है।
इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है। वहीं पार्टी ने बीजेपी से कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को राजस्थान की चुरू सीट से टिकट दिया गया है। गणेश गोदियाल को पौड़ी-गढ़वाल से और अहमदाबाद पूर्व से गौरव गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। मध्य प्रदेश की सीधी सीट से कमलेश्वर पटेल को टिकट दिया गया है।
यहाँ देखिए पूरी लिस्ट