जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने की आत्महत्या
बिलासपुर। जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत डॉ. पूजा चौरसिया ने अपनी मां के सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सरकंडा के अशोक नगर में रहती थी। रविवार की शाम वह अपने मायके चली गई, जिसके बाद सोमवार की सुबह उनकी लाश फंदे पर लटकती मिली। घटना कल रात की है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर पूजा चौरसिया (31) सरकंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। उनके पति डॉ. अनिकेत कौशिक भी सरकारी डॉक्टर हैं और जिला अस्पताल में तैनात हैं। पूजा चौरसिया का मायका सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में है। उनकी मां और भाई अमेरिका में रहते हैं। चार साल पहले उनकी शादी डॉ. अनिकेत कौशिक से हुई थी। फिलहाल उनकी कोई संतान नहीं थी। पति-पत्नी सरकंडा के अशोक नगर में रहते थे। पिछले तीन-चार दिनों से पूजा अपने मायके तिफरा सिरगिट्टी में रह रही थी। उनकी मां और भाई अमेरिका में थे। पूजा घर में अकेली रहती थी। बीती रात डॉक्टर पूजा चौरसिया ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली है कि डॉ. पूजा चौरसिया के पिता की पिछले दिनों अमेरिका में मौत हो गई थी। इसके बाद पूजा डिप्रेशन में चली गईं। डिप्रेशन के कारण आत्मघाती कदम उठाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की मां और भाई के अमेरिका से लौटने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।