CHHATTISGARHरायपुर संभाग

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में छठवीं FIR..पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नामदर्ज नही

खबर को शेयर करें

रायपुर। महादेव सट्टा मामले में एसीबी/ ईओडब्ल्यू ने साजिश रचकर भ्रष्टाचार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया है। यह मामले में छठवीं एफआईआर है। ईडी के प्रतिवेदन में दर्ज नामो के आधार पर दर्ज की गई है। एफआईआर में ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल,शुभम सोनी समेत कई कारोबारियो और इससे जुड़े लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

ईडी ने अपने शिकायती प्रतिवेदन में भी किसी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम नहीं दिया था। एजेंसी ने सिर्फ कारोबारियों समेत कई सट्टेबाजों के नाम के साथ प्रतिवेदन दिया था। कोल, डीएमएफ, कस्टम मिलिंग,आबकारी गड़बड़ियों की एफआईआर के बाद छठवीं एफआईआर की दर्ज की गई है। ईडी की एफआईआर और एसीबी ईओडब्ल्यू को दिए प्रतिवेदन में भी किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम नहीं है। बल्कि ईडी के द्वारा इससे जुड़े लोगो के बयान में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम जरूर सामने आए है।इसलिए एसीबी ने किसी भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम अपनी एफआईआर में दर्ज नही है।

Related Articles

Back to top button