Shaitaan: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘शैतान’ का जादू, तीन दिन में पहुंचा 50 करोड़ के करीब
नई दिल्ली। अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लंबे समय के बाद बॉलीवुड में कोई हॉरर फिल्म आई है। फिल्म पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के सभी कलाकारों की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। ‘शैतान’ में अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग धमाल मचा रही हैं।
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने दुनिया भर में खूब नोट बटोरे हैं। फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है।
तीसरे दिन ‘शैतान’ किया इतना कलेक्शन
शैतान की बात करें तो फिल्म पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 18.25 करोड़ रहा। वहीं तीसरे दिन यानी संडे को उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 18 से 20 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है। जिस तरह से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘शैतान’ का बजट 60 से 65 करोड़ रुपए है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म संडे कलेक्शन के साथ ही अपनी लागत निकाल लेगी।