ED को छापेमारी में मिला 2 करोड़ कैश…लालू यादव के करीबी सुभाष यादव गिरफ्तार
ईडी ने लालू प्रसाद यादव के गरीबी सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार सुबह से लेकर रात तक सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। यादव के ठिकानों से ईडी ने करीब 2 करोड़ कैश व जमीन के दस्तावेज बरामद किये थे। जांच के बाद आईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि ओर से अब तक बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि सुभाष यादव ब्रैंडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर है। उन पर बालू के अवैध कारोबार का आरोप है। ईडी को सुभाष यादव के खिलाफ अवैध बालू के कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद टीम ने पटना के दानापुर समेत सुभाष यादव के आठ ठिकानों पर रेड मारी। रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश देखकर ईडी दंग रह गई। इसके बाद देर रात सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।