एडल्ट स्टार सोफिया लियोन का निधन, सौतेले पिता ने की मौत की पुष्टि
नई दिल्ली। एडल्ट फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सोफिया लियोन का 26 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई है। अभिनेत्री के सौतेली पिता माइक रोमेरो ने इसकी पुष्टि की है। सोफिया की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल जांच चल रही है।
एडल्ट स्टार सोफिया लियोन कि अचानक मौत से सभी सदमे में है अभिनेत्री के परिवार ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला इसके बाद उनकी सौतेली पिता ने उनके निधन की पुष्टि की सोफिया के पिता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है सोफिया की अचानक मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है।
अभिनेत्री के पिता ने बताया कि, सोफिया 1 मार्च को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थी। स्थानीय पुलिस फिलहाल मौत के कारणों की जांच कर रही है। बता दें कि यह पिछले 3 महीने में चौथी एडल्ट स्टार की मौत है।