CHHATTISGARH
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर विधान सभा में बड़ी घोषणा।आगामी शिक्षा सत्र से होने जा रहा है यह बदलाव……
आज विधानसभा में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कलेक्टर स्तर पर गठित जितने भी शैक्षणिक समितियां हैं उन्हें आगामी शिक्षा सत्र से भंग कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही संविलियन कर सेजेस स्कूलों को शिक्षा विभाग से जोड़ा जाएगा।
ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन कलेक्टर द्वारा गठित स्थानीय शिक्षा समिति के माध्यम से किया जा रहा था।विद्यालय में शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रखा गया है जिनके वेतन एवम् शाला संचालन के लिए अन्य आवश्यक राशि के लिए आबंटन दिया जाता था।अब आगामी सत्र से इस व्यवस्था को समाप्त कर विद्यालय का संचालन शिक्षा विभाग के द्वारा किया जायेगा।