CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

शिक्षक ( एल बी ) ने रिटायरमेंट के बाद मांगा पेंशन तो डीपीआई ने दिया दो टूक जवाब…. यह पत्र बढ़ा रहा शिक्षकों की चिंता

खबर को शेयर करें

प्रदेश में शिक्षक ( एल बी) अपनी पूर्व सेवा गणना न होने की सजा भुगत रहे हैं । खास तौर पर वह शिक्षक जिनका रिटायरमेंट हो रहा है या जो रिटायरमेंट के करीब है क्योंकि रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए जो निर्धारित सेवा अवधि की आवश्यकता होती है वह शिक्षकों के पास नहीं है भले ही उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्धारित अवधि से अधिक समय की सेवा दी है पर पंचायत काल की सेवा की गणना होने के कारण शिक्षक सब कुछ जीत कर भी हार जा रहे हैं । ऐसे ही एक मामले में महासमुंद के शिक्षक भरत लाल कनौजे ने रिटायरमेंट होने के बाद पेंशन भुगतान हेतु लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखा था जिसके जवाब में डीपीआई ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि की सेवा केवल 5 वर्ष 10 माह की है और आप पेंशन भुगतान के लिए अनिवार्य अहर्ता पूरी नहीं करते हैं अतः आपको पेंशन का भुगतान नहीं किया जा सकता । पढ़े पत्र

प्रदेश में शिक्षक ( एल बी) धीरे-धीरे रिटायर होते जा रहे है और ऐसे पत्र उनकी चिताओं को लगातार बढ़ा रहे हैं क्योंकि इसके साथ ही उनकी पेंशन मिलने की संभावनाएं पूर्ण रूप से खत्म हो जा रही है ।

Related Articles

Back to top button