CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर

फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामले में पहले हुई बर्खास्तगी , अब रिकवरी की हो रही तैयारी….बड़ा सवाल – दोषी समिति समेत अधिकारी , कर्मचारी पर क्या होगी कार्यवाही !

खबर को शेयर करें

बिलासपुर। फर्जी दस्तावेजों से अनुकंपा नियुक्ति पाने वाले 11 कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने 2022 में हुई शिकायत और जांच के आधार पर बर्खास्त कर दिया है। अब इन कर्मचारियों को भुगतान की गई वेतन और भत्ते की वसूली करने की तैयारी चल रही है। मामले में तारबाहर स्थित संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग में अफसरों ने जांच कमेटी को दस्तावेज पेश किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि बर्खास्त 11 कर्मचारियों को लगभग 34 लाख रूपए वेतन और अन्य भुगतान किया गया है। जांच के बाद इन कर्मचारियों से राशि वसूलने की तैयारी चल रही है। दरअसल कोरोना काल के दौरान मृत कर्मचारियों के 11 परिवार के सदस्यों ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे शिक्षा विभाग में सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के पद पर नौकरी पा ली थी। मामले में शिकायत हुई तो शिक्षा विभाग ने 2022 में जांच के आधार में सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। मामले की जांच अब तक चल रही है। ऐसे में इन कर्मचारियों को दिए गए भुगतान को भी वसूलने की तैयारी चल रही है।

नियुक्ति देने वाली समिति पर क्या होगी कार्रवाई !

किसी भी प्रकार की नियुक्ति देने से पहले दस्तावेजों समय पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी अधिकारी कर्मचारियों की होती है और अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए भी कमेटी बनाई गई थी जिसके सदस्यों के ऊपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जिसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार उन पर कब करवाई होगी जिनकी यह जिम्मेदारी थी और यदि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से पालन किया होता तो नियुक्ति हुई ही नहीं होती

Related Articles

Back to top button