अब शिक्षा विभाग में भी तुष्टिकरण की राजनीति शुरू , शिवरात्रि रामनवमी राखी और जन्माष्टमी की छुट्टी हुई खत्म तो ईद बकरीद और मोहर्रम की छुट्टी में हुआ इजाफा !
बिहार सरकार ने एक नया फैसला लिया है जिसने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है विवाद इसलिए क्योंकि हिंदुओं के त्यौहार शिवरात्रि राखी रामनवमी और जन्माष्टमी पर दिए जाने वाले अवकाश को समाप्त कर दिया गया है वही ईद मुहर्रम और बकरीद जैसे त्योहारों पर जो अवकाश पहले दिए जाते थे उसमें इजाफा कर दिया गया है और यह क्यों किया गया होगा इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है और अब इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है । बिहार सरकार के शिक्षा विभाग में 2024 सत्र के लिए स्कूलों की छुट्टियों में कटौती करते हुए महाशिवरात्रि रक्षाबंधन जानकी नवमी रामनवमी जन्माष्टमी तीज और जिऊतिया पर अवकाश खत्म करने का निर्णय लिया है जबकि पहले इन त्योहारों पर शान द्वारा अवकाश दिया जाता था वहीं ईद में दिए जाने वाले 1 दिन के अवकाश को बढ़ाकर 3 दिन कर दिया गया है वहीं बकरीद पर जहां पहले 2 दिन का अवकाश दिया जाता था वह भी अब तीन दिन का हो गया है मोहर्रम की छुट्टी भी एक दिन से बढ़ाकर 2 दिन कर दी गई है । विभाग ने गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को दिए जाने वाली छुट्टी को भी खत्म कर दिया है । अब बीजेपी ने इस इस्लामिक रिपब्लिक आफ बिहार का नाम देते हुए विरोध शुरू कर दिया है ।