स्कूल की महिला शिक्षिका से व्याख्याता ने ही की छेड़खानी, प्राचार्य ने शिकायत लेने से ही कर दिया इनकार तो अब थाना पहुंचा मामला
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय (जेआरडी) दुर्ग के व्याख्याता पर महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और दुर्ग कोतवाली में भी हो चुकी है । महिला शिक्षिका द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार घटना 13 अक्टूबर की है जब दोपहर 12 बजे के आसपास महिला शिक्षिका ( प्रधान पाठक ) विभागीय कार्य कर रही थी इसी समय अकेलेपन का फायदा उठाकर बुरी मंशा से विद्यालय के ही एक व्याख्याता ने अचानक उनसे छेड़छाड़ ( बैड टच) करना शुरू कर दिया इसका शिक्षिका ने विरोध किया । बाद में महिला शिक्षिका ने इस पूरे मामले की शिकायत लिखित में प्राचार्य से भी की पर प्राचार्य ने आवेदन लेने से ही इनकार कर दिया जिससे मजबूरी में शिक्षिका ने पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और दुर्ग कोतवाली थाना में की है और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।