अजय चंद्राकर ने प्रशासन से मांगी अपनी लाइसेंसी हथियार…खुद की जान को बताया खतरे में
अजय चंद्राकार ने प्रशासन के पास जमा की अपनी लाइसेंसी हथियार वापस मांगी है. उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. जिसमें बताया कि छत्तीसगढ़ में निर्वाचन अधिसूचित होने के कारण निजी लाइंसेंसी हथियार प्रशासन द्वारा स्थानीय थाना में जमा करवा लिये गये है, आज दिनांक 15/10/2023 को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता चन्द्रशेखर गिरी की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी, मृतक के ऊपर पूर्व में हत्या की कोशिश की जा चुकी थी.
जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी थी किन्तु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई इसके साथ-साथ मेरे रायपुर व कुरूद आवास की अज्ञात लोगो के द्वारा” रेकी गयी, जिसकी सूचना मैने प्रशासन को दी पर कोई कार्यवाही आज दिनांक तक नही की गयी । मैने अपने सोशल मीडिया अकांउट में ऐसी घटना की आंशका व्यक्त की थी पर स्थानीय व जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी ।
आयोग से आग्रह है कि मेरा निजी हथियार अपनी स्वयं की सुरक्षा हेतु चुनाव तक वापस दिलाने के साथ-साथ कुरूद विधानसभा ( जिला – धमतरी) अंतर्गत सभी मतदान केन्द्र को अति संवेदनशील घोषित की जायें।