शिक्षकों की खबर

देवकीनंदन स्कूल में हुआ जिला स्तरीय TLM प्रदर्शन मेला क्वीज,विज्ञान पुस्तक,जादुई पिटारा प्रतियोगिता का आयोजन..तिफरा संकुल का फिर रहा दबदबा

खबर को शेयर करें

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ TLM प्रदर्शनी मेला,क्वीज प्रतियोगिता, विज्ञान पुस्तक,जादुई पिटारे की प्रदर्शनी मेला का आयोजन आज 07/10/2023 को पंडित देवकीनंदन दीक्षित कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इसरो के वैज्ञानिक श्री रतनेश मिश्रा जी व माधुरी धमन जी,समग्र शिक्षा से श्री डां.अखिलेश तिवारी,श्री डा.मुकेश पाण्डेय, , श्रीमती अनिता राज,श्रीमती अर्पणा दुबे,श्री शहरी स्रोत समन्वयक,श्री क्रांति साहू , बिल्हा ग्रामीण विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री देवी चंद्राकर ,कोटा स्तोत्र समन्वयक श्री प्रमोद शुक्ला,‌तखतपुर स्तोत्र समन्वयक सीमा त्रिपाठी, मस्तूरी विकासखंड स्रोत समन्वय श्री भगवत प्रसाद साहू शैक्षिक समन्वयक तिफरा श्री सुनील पाण्डेय, श्री मनोज ठाकुर संकुल समन्वयक बिजौर, संकुल समन्वयक संदीप दुबे, श्रीमती सुष्मिता शर्मा, ज्ञानेंद्र राय, राजकुमार कोरी प्रमोद पांडे संजय रजक, वरिष्ठ शिक्षक श्री रंजीत बनर्जी जी श्री श्री जोगेन्दर सिंह हरबंस , अमित तंवर, श्रीमती ज्योति कोन्हेर तिफरा ,श्रीमती प्रीति साहू विद्यालय के शिक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,जिसमें बिलासपुर जिला के सभी विकासखंडों के शिक्षक व प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिए इस प्रतियोगिता में शिक्षकों व बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला…प्रतियोगिता में क्रमशःTLM में प्राथमिक प्रथम खरगहनी(कोटा)द्वितीय तिफरा विद्यालय (बिल्हा),माध्यमिक में प्रथम बिल्हा ग्रामीण,द्वतीय बिल्हा शहरी क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम प्राथमिक बिल्हा शहरी,द्वितीय बिल्हा ग्रामीण माध्यमिक द्वितीय तखतपुर, जादुई पिटारा में प्रथम कोटा,द्वितीय मस्तूरी विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम तखतपुर द्वितीय बिल्हा शहरी रहा।

Related Articles

Back to top button