CHHATTISGARHबिलासपुर संभागशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल

शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की सेवा कम से कम 5 वर्ष के लिए ट्राइबल क्षेत्र में करने की शिक्षक संघ ने उठाई मांग , अब इस नए मुद्दे को लेकर मच सकता है बवाल !

खबर को शेयर करें

ट्राइबल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री, आदिम जाति मंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञात हो कि राज्य के शिक्षा विभाग के प्रत्येक कर्मचारी अधिकारी चाहे ट्राईबल का हो या एजुकेशन का संचालन शिक्षा विभाग ही कर रही है चूंकि विभाग में ट्राइबल एजुकेशन दो कैडर होने के कारण ट्राईबल के कर्मचारियों अधिकारियों का स्थानांतरण न एजुकेशन क्षेत्र में हो रहा है और न ही एजुकेशन के कर्मचारियों अधिकारियों का स्थानांतरण ट्राइबल क्षेत्र में हो रहा है। जीवन के अंतिम पड़ाव वृद्ध माता- पिता की सेवा सत्कार न कर पाने की वजह से आत्मग्लानी होती है जो राज्य की ज्वलंत समस्या है। संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, आदिम जाति विभाग के मंत्री के नाम से सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि शिक्षा विभाग के प्रत्येक कर्मचारियों अधिकारियों की सेवा ट्राइबल क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र में 5 वर्ष अनिवार्य कर आवेदक के इच्छानुसार राज्य के किसी भी क्षेत्र चाहे ट्राइबल हो या एजुकेशन हो में प्रशासनिक या स्वैच्छिक स्थानांतरण दिया जाने नियम बनाने की मांग की है। ताकि कर्मचारियों का रोटेशन बना रहे राज्य में पढ़ाई का स्तर बेहतर हो सके। रोटेशन नियम लागू करने से सरकारी खजाना में अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आयेगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संघ के प्रांताध्यक्ष प्रीतम कोशले निर्मला खलखो ललित भास्कर विजय कुमार कोरी सुजित रात्रे रामनरेश पैकरा तुलसीदास महिलांगे सहित संघ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

ज्ञापन के बाद सोशल मिडिया में शुरू हुआ कड़ी प्रतिक्रिया का दौर

आमतौर पर ऐसा होता है कि संगठन अपनी बेहतरी के लिए मांग करते हैं लेकिन इस बार जो मांग हुई है उसमें शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को 5 वर्ष ट्राइबल में रखने का प्रस्ताव नवनिर्मित शिक्षक संघ द्वारा दिया जा रहा है जैसे ही यह लेटर पैड शिक्षकों के रूप में वायरल हुआ वैसे ही कड़ी प्रतिक्रिया आना शुरू भी हो गया क्योंकि शिक्षकों का कहना है कि अपने स्थानांतरण की मांग करना सही है लेकिन दूसरे शिक्षकों के लिए यह मांग करना कि उन्हें ट्राइबल क्षेत्र में अनिवार्य रूप से भेजा जाए कहीं से भी संगठन की गरिमा के अनुरूप नहीं है और यह एक गलत परम्परा की शुरुआत की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button