CHHATTISGARH

अब दिव्यांगजन निकलेंगे स्वाभिमान पैदल मार्च यात्रा…. 25 सितंबर से मुंगेली जिले से शुरू होगी यात्रा…. 27 सितंबर को राजधानी रायपुर में होगा प्रदर्शन

खबर को शेयर करें

प्रदेश के दिव्यांगजन 25 सितंबर से कई मुद्दों को लेकर स्वाभिमान पैदल मार्च निकलने वाले हैं इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं और 25 सितंबर को यह यात्रा मुंगेली में निकलेगी उसके बाद 26 सितंबर को न्यायधानी बिलासपुर में और 27 सितंबर को राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी है । जिन मांगों को लेकर दिव्यांग संघ पैदल मार्च निकालने वाला है उसमें प्रमुख रूप से फर्जी दिव्यांग शासकीय कर्मचारियों को बर्खास्त करने , दिव्यांग पेंशन प्रति माह 5000 प्रदाय करने , बैकलॉग पदों में विशेष भर्ती, पदोन्नति में चार प्रतिशत आरक्षण फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र पर रोक समेत कई मांगे शामिल है ।

गौरतलब हैं की दिव्यांग संघ यह आरोप लंबे समय से लगाते आ रहा है कि सामान्य व्यक्ति भी फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र के जरिए उनके हिस्से की नौकरी छीन रहे हैं यही नहीं यह बात कई बार प्रमाणित भी हो चुकी है की जो दिव्यांग नहीं है वह भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल कर ले रहे हैं । न्यायालय से आदेश आने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग से भी इस संबंध में आदेश जारी हुए थे पर निकले कार्यालयों ने उसे आदेश का पालन ही नहीं किया और आज भी अनेकों ऐसे विभाग हैं जहां 2019 के बाद नियुक्त हुए शासकीय कर्मचारियों की मेडिकल बोर्ड से टेस्ट कराया ही नहीं गया है कुल मिलाकर अधिकारी ऐसे फर्जीवाड़े करने वाले लोगों को बचाने में लगे हुए हैं और अभी सब मुद्दों को लेकर समस्त दिव्यांग संघ पैदल मार्च निकालने की तैयारी में है इसका सीधा सा मतलब है की जिन कर्मचारियों ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल की है अब उनकी तकलीफ बढ़ने जा रही है

Related Articles

Back to top button