CHHATTISGARH

भूपेश सरकार की कैबिनेट बैठक से कर्मचारियों को है बड़ी उम्मीद। सहायक शिक्षकों के इस अभियान का इस बैठक पर क्या होगा असर…?

खबर को शेयर करें

आज भूपेश सरकार की इस पंच वर्षीय कार्यकाल की संभवतः अंतिम कैबिनेट बैठक है।
इस बैठक से कर्मचारियों को बड़ी उम्मीद है खासकर संविदा कर्मचारी एवं सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग।
बैठक से पहले सहायक शिक्षकों ने अपनी संख्या बल को दिखाते हुए ट्विटर अभियान छेड़ रखा है जिसमें वेतन विसंगति दूर करने की मांग रख रहे हैं। ट्विटर एवं सोशल मीडिया में चल रहे अभियान में “वेतन विसंगति दूर नहीं तो, अगली पारी मंजूर नहीं” जैसे नारों के साथ सरकार को चेतावनी भी दे रहे हैं।

हालांकि सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने एक मैसेज जारी करते हुए कहा है कि प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा के द्वारा बहुत जल्दी सहायक शिक्षकों के प्रमोशन के लिए कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन मिला है किंतु सहायक शिक्षक शीर्ष नेतृत्व से परे जाकर स्वमेव अभियान छेड़े हुए हैं उनके इस अभियान का कैबिनेट बैठक पर क्या असर होता है यह देखना होगा।

Related Articles

Back to top button