राजधानी की सड़कों पर अचानक पहुंचा शासकीय शिक्षकों का जन सैलाब…. सभी मंत्रियों के घर के सामने लगी भीड़… हजारों की संख्या में महिलाएं भी पहुंच गई है राजधानी रायपुर…. जाने आखिर किस मुद्दे को लेकर हो रहा है जोरदार प्रदर्शन !
राजधानी रायपुर में आज अचानक से शिक्षकों का जन सैलाब आ गया है । हजारों की संख्या में शिक्षक राजधानी रायपुर की सड़कों पर है और सभी मंत्रियों के घरों के सामने भारी भीड़ है इसकी प्रमुख वजह सिर्फ एक है और वह है पदोन्नति निरस्तीकरण से शिक्षकों में उपजी नाराजगी । सहायक शिक्षकों का शिक्षक पद पर प्रमोशन किया गया था और काउंसलिंग में अधिकारियों द्वारा जगह छुपा लिए जाने के बाद मजबूरन शिक्षकों को संशोधन का रास्ता अपनाना पड़ा बाद में सरकार के पास इस बात की शिकायत हुई कि संशोधन मामले में जमकर लेनदेन का खेल हुआ है और अधिकारियों ने सरकार से जानकारी छिपाकर करोड़ का खेल खेल दिया है इसके बाद सभी संभाग के जेडी समेत अन्य कई कर्मचारी निलंबित हो गए । सरकार ने अगला बड़ा कदम उठाते हुए पदोन्नति में हुए संशोधन को भी निरस्त कर दिया और उसके बाद जब शिक्षक इसके विरोध में न्यायालय पहुंचे तो वहां से भी राहत नहीं मिली और शिक्षक आधार में लटक गए क्योंकि न्यायालय ने यथा स्थिति बनाए रखने का निर्देश दे दिया यानी जो कार्य मुक्त हो चुके थे वह न तो नहीं जगह में कार्यभार ग्रहण कर सकते थे और न पुरानी जगह में , धीरे-धीरे शिक्षकों का गुस्सा बढ़ाते गया और आज शिक्षक अपने पूरे परिजनों के साथ राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे , स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव , नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया , मंत्री अमरजीत भगत , महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया समेत संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के घर के सामने शिक्षकों की भारी भीड़ लगी हुई है जो अपने संशोधन को निरस्त करने की मांग को लेकर मंत्रियों से निवेदन कर रही है । देखे वीडियो