CHHATTISGARH

विकासखंड बिल्हा शहरी में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न…. बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा और दिखाया अपना जौहर

खबर को शेयर करें
         बच्चों के पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन स्वामी आत्मानन्द  कन्या शाला सरकंडा में कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिल्हा शहरी के संकुल स्तरीय  विजेताओं को आमंत्रित किया गया था कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई जिसमें आराधना तिवारी, मनोज सिंह ठाकुर, रंजीत बनर्जी,बसंत दुबे उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री क्रांति साहू यू.आर.सी. बिल्हा बिलासपुर उपस्थित हुए उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से टीएम बनाना एवं बच्चों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया उन्होंने कहा कि कबाड़ से जुगाड़ का उद्देश्य केवल प्रदर्शन नहीं होना चाहिए यह बच्चों को इससे सीखना चाहिए एवं इसके अलावा एफ.एल.एन. के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु आए हुए शिक्षकों को प्रेरित किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में चार सदस्यीय निर्णायक मंडल जिसमें डी.पी.कश्यप, दिलेश्वर कंगण, साधे लाल पटेल,संतोष पात्रे शामिल रहे उनके द्वारा सभी स्कूलों से आये हुए टी.एल.एम. का निरीक्षण कर प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं का चयन किया गया।


विजेताओं की सूची इस प्रकार है:-

कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक शालाओ में
प्रथम स्थान- प्राथमिक शाला खमतराई, संकुल बिजौर
द्वितीय स्थान- प्राथमिक शाला तिफरा, संकुल तिफरा

पूर्व माध्यमिक शाला में
प्रथम- जूना बिलासपुर, संकुल एम.एल.बी.
द्वितीय- बहतराई, संकुल बिजौर

इसी तरह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में
प्राथमिक शालाओं से
प्रथम स्थान- आराध्या प्राथमिक शाला देवरीखुर्द
द्वितीय स्थान- विनय श्रीवास, प्राथमिक शाला बालक सरकंडा

पूर्व माध्यमिक शाला से
प्रथम- सुजीत बिजौर संकुल
द्वितीय स्थान- श्री ठाकर कन्या सरकंडा संकुल को प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को मोमेंटो और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान गौकरण उपाध्याय, शेषमणि कुशवाहा,योगेंद्र वर्मा,संदीप दुबे,प्रमोद कौशिक, प्रभात मिश्रा सत्येंद्र श्रीवास उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान अतिथियों का आभार प्रदर्शन सुनील पाण्डेय ने किया एवं मंच संचालन सश्मिता शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button