प्रमोशन घोटाले में छिपा लिए गए कई शिक्षकों के नाम… निरस्तीकरण आदेश में संशोधन कराने वाले कई शिक्षकों का नहीं था नाम…. राज्य कार्यालय मंगा रहा है ऐसे शिक्षकों की जानकारी जल्द ही हो सकती है फिर बड़ी कार्रवाई
प्रदेश में प्रमोशन निरस्तीकरण मामले में 2723 शिक्षकों पर गाज गिरी थी लेकिन अभी भी दर्जनों शिक्षक ऐसे हैं जिनका नाम उसे सूची में शामिल ही नहीं था दरअसल अधिकारियों ने उन शिक्षकों के नाम को राज्य कार्यालय को कभी भेजा ही नहीं लेकिन जब संशोधन आदेश निरस्त करने का आदेश आया तो जिन शिक्षकों का नाम उस सूची में शामिल था उन्होंने उन शिक्षकों की भी पोल खोल कर रख दी जिनका नाम उस सूची में शामिल नहीं था , माना तो यह जा रहा है कि इसमें से बहुत से शिक्षक ऐसे शिक्षक हैं जिनका संशोधन तो हुआ पर अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी इस ओर सरगुजा जेड ने भी इशारों इशारों में संकेत दिए थे और कहा था कि जितने संशोधन मैंने किया है उतने की सूची भेज दी गई थी अगर और कोई संशोधन हुआ है तो मुझे उसकी जानकारी नहीं है इसका सीधा मतलब है कि उसमें से कई आदेश फर्जी भी हो सकते हैं । अभी एक पत्र निकलकर सामने आया है जिसमें जेडी बस्तर हेतराम सोम ने ऐसे ही शिक्षकों की जानकारी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी है और साथ ही यह भी कहा है की 25 तारीख तक ऐसे शिक्षकों की सूची के साथ इस बात का प्रमाण पत्र भी देना है कि अब और कोई शिक्षक संशोधन निरस्तीकरण के लिए शेष नहीं है और बाद में ऐसा मामला सामने आने पर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गाज गिरेगी । इसके बाद माना जा रहा है की प्रमोशन संशोधन निरस्तीकरण मामले में अभी कुछ और कार्रवाई होना बाकी है । देखे आदेश