CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर
अब ज्वाइंट कलेक्टर होगी जिला शिक्षा अधिकारी….. कलेक्टर ने दिया ज्वाइंट कलेक्टर को जिला शिक्षा अधिकारी का एडिशनल प्रभार….देखे आदेश को
मुंगेली के बाद अब जिला बलरामपुर में भी जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका प्रशासनिक अधिकारी निभाएंगे इसके लिए कलेक्टर ने जिला बलरामपुर की ज्वाइंट कलेक्टर रुचि शर्मा को उनके वर्तमान दायित्व के साथ जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया है हालांकि यह प्रभार कितना असरकारी होगा यह अपने आप में सोचने वाला विषय है क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी का पद बहुत जिम्मेदारी भरा पद है जिसके लिए फुल फ्लैश अधिकारी की आवश्यकता होती है ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी की भूमिका कोई अधिकारी किस प्रकार निभा पाएगा इसे आसानी से समझा जा सकता है बहरहाल आदेश जारी हो चुका है और प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनने का मौका स्कूल शिक्षा विभाग के किसी अधिकारी के बजाय ज्वाइंट कलेक्टर को मिला है देखें आदेश