CHHATTISGARH

प्राचार्यों की लापरवाही पर भड़के माशिमं सचिव , वेतनवृद्धि रोकने और मान्यता समाप्त करने की दी चेतावनी…. ढाई महीने का समय दिए जाने के बाद नहीं कि छात्रों की वेबसाइट में एंट्री और रखी थी समय बढ़ाने की मांग

खबर को शेयर करें

माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से लापरवाह दर्जनों प्राचार्य को नोटिस जारी किया गया है और 25 सितंबर को उपसचिव के समक्ष उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है पूरा मामला माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट में छात्र-छात्राओं की एंट्री करने से जुड़ा है दरअसल 14 जून से छात्र-छात्राओं की एंट्री का कार्य शुरू किया गया था और 31 अगस्त तक एंट्री का कार्य पूर्ण करना था इसके बाद एक बार फिर समय सीमा को बढ़ाते हुए 6 सितंबर तक एंट्री का समय दिया गया था इसके बावजूद दर्जनों स्कूलों के प्राचार्य ने माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र लिखकर एंट्री के लिए समय बढ़ाने की पुन: मांग की थी जिसे लापरवाही का घोतक मानते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के उप सचिव ने उन तमाम स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है जहां सरकारी स्कूलों के प्राचार्य को जवाब संतुष्टीजनक ना पाए जाने पर वेतन वृद्धि रोकने की चेतावनी दी है वही निजी स्कूलों के प्राचार्य को मान्यता समाप्त करने की धमकी दी गई है देखें आदेश ।

Related Articles

Back to top button