CHHATTISGARHकर्मचारी जगतशिक्षकों की खबर

परिवार के एक से अधिक सदस्य सरकारी नौकरी में, फिर भी शासन को गुमराह करके ले रहे हैं दोनों गृह भाड़ा भत्ता… अब शिक्षा विभाग कसने जा रहा ऐसे कर्मचारियों पर फंदा

खबर को शेयर करें

स्कूल शिक्षा विभाग में सबसे अधिक पति-पत्नी शासकीय नौकरी में कार्यरत हैं और जानकारी छिपाकर सबसे अधिक शासन को चूना लगाने की खबरें भी यही से निकल कर सामने आती हैं अब ऐसे कर्मचारियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ ने एक पत्र जारी किया है । जिसके तहत सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को निर्देश जारी किया है कि जिन कर्मचारियों ने शासन को गुमराह करके गृह भाड़ा भत्ता लिया है उनसे उस राशि की वसूली की जाए और साथ ही शासन को गुमराह करने के लिए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाए । दरअसल शासकीय नियमों पर जाएं तो छत्तीसगढ़ मूलभूत नियम 44 के गृह भाड़ा भत्ता संबंधी नियम के बिंदु क्रमांक 10 के अनुसार यदि परिवार के एक से अधिक सदस्य शासकीय सेवा में है और साथ रहते हैं तो उन कर्मचारियों में से किसी एक को ही गृह भाड़ा भत्ता प्राप्त होगा । उदाहरण के लिए यदि पति-पत्नी, पुत्र , साली इत्यादि में से दो या उस से अधिक लोग शासकीय नौकरी में हैं और सभी साथ रहते हैं तो किसी एक को ही गृह भाड़ा भत्ता का लाभ मिलेगा भले ही वह मकान फिर खुद का हो या किराए का लेकिन यह नियम कागजों पर ही है और अधिकांश कर्मचारी इस नियम का पालन नहीं करते हैं यही वजह है कि अब आदेश जारी किया गया है और संबंधित डीडीओ को प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है कि उनके कार्यालय अंतर्गत कोई भी कर्मचारी गलत तरीके से गृह भाड़ा भत्ता नहीं ले रहे है । दरअसल राज्य कार्यालय को इस बात की शिकायत हुई थी की शासकीय कर्मचारी गलत तरीके से शासन को गुमराह करके गृह भाड़ा भत्ता ले रहे हैं और इससे शासन को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है जिसके बाद यह कवायद शुरू हुई है ।

Related Articles

Back to top button