CHHATTISGARHशिक्षकों की खबर
जिला स्तरीय पदोन्नति में गड़बड़ी को लेकर शुरू हुआ कार्रवाई का दौर…. बीईओ की छीन गई कुर्सी और अब होगी मामले की विभागीय जांच
संभाग स्तरीय पदोन्नति के मामले में बड़ी कार्रवाई करने के बाद अब प्रशासन जिला स्तरीय पदोन्नति में हुई गड़बड़ियों पर भी संजीदा है ऐसे ही एक मामले में जिला जशपुर के ही जशपुर विकासखंड बीईओ अपनी कुर्सी से हाथ धो बैठे। जिला कलेक्टर के पत्र पर सरगुजा संभाग कमिश्नर शिखा राजपूत तिवारी ने शिकायतों की जांच कमेटी बनाकर करवाई थी जिसमें यह पाया गया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर एम जेडयू सिद्दीकी ने सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पद पर पदोन्नति करते समय जानबूझकर गड़बड़ी की और 23 संस्थानों में डबल पद स्थापना कर दी । इस मामले को देखते हुए आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए उन्हें प्राचार्य पद पर कार्य करने के लिए आदेशित किया है साथ ही अब मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है देखें आदेश ।