सहायक शिक्षकों का जत्था पहुंचने लगा राजधानी… ट्रेन, बस और अपने साधनों से पहुंच रहे हजारों शिक्षक… सरकार को स्लोगन के जरिए सीधा इशारा – अब की बार लड़ाई आर या पार की
प्रदेश में सहायक शिक्षकों की ताकत कौन नहीं जानता जिनका भी हड़ताल से वास्ता है उन्हें इस बात का इल्म है की सहायक शिक्षकों में हड़ताल को लेकर कैसा जुनून है । आज से राजधानी में शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर भी जो शुरुआती रुझान नजर आ रहे हैं वह पुराने दिनों की याद दिला रहे हैं । सहायक शिक्षक बस ट्रेन और अपने साधनों से राजधानी की ओर कूच कर गए हैं और यही नहीं अपनी फोटो सोशल मीडिया में डाल कर अन्य साथियों का भी उत्साहवर्धन कर रहे हैं । कई शिक्षकों के तो टीशर्ट पर लिखे हुए स्लोगन ही उनकी बात कहने के लिए पर्याप्त है । शिक्षकों को इस बात की बड़ी उम्मीद थी कि 15 अगस्त को उनके लिए भी कुछ घोषणा हो सकती है और जब ऐसा कुछ नहीं हुआ तो वह दुगने उत्साह के साथ राजधानी के लिए कुच कर गए है अब पूरा दारोमदार मनीष मिश्रा और उनकी टीम पर है की वह इस भीड़तंत्र का कैसे उपयोग करते हैं ।
देख कुछ मजेदार फोटो