अब आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के कारण नहीं होंगे बंद हिंदी माध्यम के स्कूल.. स्कूल शिक्षा विभाग और डीपीआई ने जारी किया स्पष्ट निर्देश… जरूरत पड़ने पर पदों में भी होगी बढ़ोतरी
जशपुर के अंक भारती के संचालक रवींद्र वर्मा के द्वारा दायर किए गए याचिका पर आए हाईकोर्ट के निर्णय का परिपालन करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव और लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि किसी भी कीमत पर हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश से वंचित नहीं किया जा सकता है साथ ही जहां आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित हो रहे हैं वहां आवश्यकता पड़ने पर दो पालियों में शाला संचालित की जाएगी लेकिन किसी भी कीमत पर हिंदी माध्यम के स्कूलों को बंद नहीं किया जा सकेगा । यही नहीं यदि हिंदी माध्यम में और पदों की आवश्यकता होगी तो छात्र संख्या के अनुपात में पदों की बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए हैं । शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि राज्य के किसी भी विद्यालय में हिंदी माध्यम की शिक्षा को बंद नहीं किया गया है और न ही भविष्य में बंद करने की कोई योजना है । देखे आदेश