CHHATTISGARHकर्मचारी जगतदुर्ग संभागबिलासपुर संभागमंत्रालयीन खबररायगढ़ संभागरायपुर संभागशासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचलसरगुजा संभाग
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज लेंगे समीक्षा बैठक… पदोन्नति, सीधी भर्ती , ट्रांसफर से लेकर वेतन विसंगति तक सभी मुद्दों पर होगी चर्चा
स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज लेंगे समीक्षा बैठक… पदोन्नति, सीधी भर्ती , ट्रांसफर से लेकर वेतन विसंगति तक सभी मुद्दों पर होगी चर्चास्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई और भविष्य के लिए ताकि रणनीति की समीक्षा उनके द्वारा की जाएगी। समीक्षा बैठक में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति , लंबित पदोन्नति , नवीन शिक्षक भर्ती , पंचायत काल की अनुकंपा नियुक्ति , लंबित पेंशन प्रकरण , निलंबित कर्मचारियों की बहाली , बीएड/डीएड मामला समेत अन्य सभी मामलों पर चर्चा होगी