शासन के आदेशशिक्षकों की खबरसरकारी हलचल
संस्कृत बोर्ड के परीक्षा प्रभारी हुए निलंबित.. सजा के तौर पर भेजा गया बस्तर जिला… इस जेडी को मिली सचिव संस्कृत बोर्ड की जिम्मेदारी
संस्कृत बोर्ड में फर्जीवाड़े के चलते विभाग और शासन की खूब किरकिरी हुई है और अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है । इसी के तहत संस्कृत बोर्ड के परीक्षा प्रभारी व्याख्याता लक्ष्मण साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय जगदलपुर नियत किया गया है इसी के साथ सचिव को बदलते हुए रायपुर जेडी राकेश पाण्डेय को संस्कृत बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है ।